लखनऊ,
ऑन लाइन और ATM बूथ पर लोगों के कार्ड बदल कर ठगी करने वाले 3 शातिर जालसाज चढ़े कमिशनरेट पुलिस के हत्थे,
देशराज यादव, विजय और मोहम्मद सद्दाम के पास से चैन, विभिन्न बैंकों के ATM कार्ड और दस्तावेज समेत अन्य सामान हुआ बरामद,
DCP सेंट्रल दिनेश सिंह और ACP कृष्णनगर दीपक सिंह के निर्देशन पर सरोजनीनगर पुलिस और साइबर सेल ने SHO आनन्द कुमार शाही के नेतृत्व में आरोपियों को दबोच कर भेजा सलाखों के पीछे,
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के दिशा-निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ कसे जा रहे शिकंजे में मिली कामयाबी।