ब्रेकिंग न्यूज़
गुरुवार को औरैया में फिर फूटा कोरोना बम।
एक साथ निकले 16 संक्रमित मरीज।
इनमें से ओ 14 मरीज अकेले औरैया शहर से।
संक्रमित मरीजों में कई महिलाएं एवं वृद्ध भी शामिल।
11 लोग उपचार के बाद ठीक भी हुए
कुल संख्या हुई 222, सक्रिय सदस्य पहुंचे 80 पर।
प्रशासन की घोर लापरवाही, नहीं बता रहे सही आंकड़े। रोज हो रहा है आंकड़ों में फेरबदल।
पारदर्शिता पूर्ण जानकारी देने में असमर्थ प्रशासन,