सरदार पटेल की जयंती पर भारत में सी प्लेन ( sea plane) की सेवा का शुभारंभ हुआ
पीएम मोदी केवाडिया से साबरमती सी प्लेन द्वारा यात्रा कर सी प्लेन सेवा का शुभारंभ करेगे। विदित हो कि तीन वर्ष पूर्व गुजरात चुनाव के दौरान मोदी जी ने सी प्लेन में उड़ान भरकर चर्चा मै रहे। तब से ही सी प्लेन योजना पर कार्य हो रहा था।
स्पाइस जेट की एक उपक्रम ” सी प्लेन” सेवा संचालित कर रहा है। केबड़िया से साबरमती के बीच 200 km की यात्रा ये प्लेन 30 मिनट में पूरा करेगा और किराया 1500 रु।
सी प्लेन देश के अन्य 18 रूट पर संचालित होने जा रही है। इस सेवा में एयरपोर्ट की जरूरत ही नहीं है। पानी, पहाड़ी, पथरीली जगह या कहीं भी इस प्लेन को उतार सकते है।