लखनऊ
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज अन्न लेकर शपथ दिलवाई
लखीमपुर के तेजिंदर सिंह विर्क प्रेसवार्ता में रहे मौजूद,
सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान,
इनको कुचल कर मारने की ही साजिश थी,
समय पर इलाज और स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं की मदद से ठीक हुए,
तीन काले कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे थे तेजिंदर विर्क,
वोटों के लिए भाजपा ने काले कानून वापस लिए – अखिलेश,
हाथ मे अनाज लेकर अखिलेश यादव ने संकल्प लिया,
किसानों पर अन्याय और अत्याचार करने वालों को हराएंगे और हटाएंगे,
लखीमपुर के किसान नेता तेजिंदर सिंह विर्क ने दिलाया ‘अन्न संकल्प’,
सपा मुखिया ने लिया संकल्प कहा बनाएंगे ‘फार्मर्स रिवाल्विंग फंड’।