Skip to content
Thursday, April 17, 2025
लोकायत दर्पण
सच्चाई का आईना
विदेश
राज्य
उत्तर प्रदेश
दिल्ली
गुजरात
छत्तीसगढ़
जम्मू और कश्मीर
झारखंड
पश्चिम बंगाल
बिहार
मध्य प्रदेश
महाराष्ट्र
राजस्थान
ओडिशा
पंजाब
प्रमुख समाचार
क्राइम
मनोरंजन
लोकायत दर्पण विशेष
संपादकीय
Log In
Search for:
Screenshot_2023_1210_160146
Post navigation
Previous:
एड्स जागरुकता अभियान के चलते पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम के बीच हुआ मैत्री मैच एड्स जागरूकता के लिए आज शहर के पुलिस ग्राउंड में पुलिस की टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम एक 12। 12 ओवर का मैत्री मैच खेला गया उसके साथ टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा बताया गया कि यह मैच एड्स की जागरूकता के लिए खेला गया है और इसके साथ उनके द्वारा कहा गया है कि एड्स कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है अगर किसी व्यक्ति को एड्स होता है तो उससे दूरी ना बनाए यह एक बीमारी है कोई छुआछूत नहीं है और लोगों को जागरूकता हो उसके लिए यह मैच खेला गया है। वही 12-12 ओवरो के मैच के दौरान स्वस्थ्य विभाग की टीम द्वारा पुलिस टीम को 81 रनों का टारगेट दिया गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने 11 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर क्रिक्रेट मैच जीता। इस दौरान काफी संख्या में छात्र छात्राएं भी मौजूद रहे एड्स संबंधित जानकारियां दी गई और लोगों से अपील की गई है कि इसकी जानकारी करें और इस बीमारी से बचने के जो सावधानी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए जाते हैं उन पर अमल जरूर करें। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या, डॉक्टर सुमित जैन, एफ एस एल अधिकारी प्रदीप यादव एस डी ओ पी राहुल कटरे, डॉक्टर दीपक ओझा, टी आई आनंद राज सिंह, देहात थाना टी आई मनीष कुमार सिंह,डॉक्टर योगेश यादव, अंकित दुबे, उत्तम कुशवाह, रघुराज सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस एवं डॉक्टर कर्मचारी मौजूद रहे