Blog
एस. एम. आसिफ जी के निधन पर कांग्रेस पार्टी दुःख और गहरी संवेदना व्यक्त करती है अंशु अवस्थी
इनदिनों अख़बार के फाउंडर-एडिटर एस. एम. आसिफ का इंतेक़ाल पत्रकारिता जगत खास तौर से उर्दू पत्रकारिता का भारी नुकसान है,
एस. एम. आसिफ जी के निधन पर कांग्रेस पार्टी दुःख और गहरी संवेदना व्यक्त करती है,
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने " इनदिनों " अख़बार के फाउंडर-एडिटर एस. एम. आसिफ के इंतकाल पर गहरा दुःख व्यक्त किया है, और अपनी भावभीनीं श्रद्धांजलि दी है, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने जारी बयान में कहा है कि एस.एम.आसिफ का इंतकाल पत्रकारिता जगत खास तौर से उर्दू पत्रकारिता का भारी नुकसान है उर्दू सहाफत की दुनियां में मरहूम एस. एम.आसिफ का तआऊन (योगदान)भुलाया नहीं जा सकता। एस एम आसिफ साहब ने इनदिनों अख़बार की शुरुआत कर उर्दू सहाफत को खूब आगे बढ़ाया,
अदब और उर्दू सहाफत के शहर में आसिफ साहब के इस अखबार ” इनदिनों ” में तमाम हस्तियों ने काम किया और आसिफ साहब का ये अखबार उत्तर प्रदेश में उर्दू का टॉप अखबार बन गया।
आसिफ साहब का इंतकाल मीडिया जगत के साथ उर्दू पत्रकारिता के लिए हमेशा कमी का एहसास दिलाता रहेगा, हम ऊपर वाले से दुआ करते हैं कि एस. एम. आसिफ को जन्नत बख्शे।
