झांसी महानगर:प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान” दिवस पर एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान ‘4 की बात’ को लेकर जिला एड्स नियंत्रण समन्वय समिति के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।


दिनांक 9 सितंबर 2024

झांसी।अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नाकों भारत सरकार के निर्देश पर एवं उत्तर प्रदेश राज्य एड्स सोसायटी की सुपरविजन में डॉ सुधाकर पाण्डेय मुख्य चिकित्साधिकारी एवं डॉ यू० एन० सिंह जिला क्षय रोग अधिकारी के मार्गदर्शन में दिशा क्लस्टर की पहल पर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बबीना, गुरसराय, मऊरानीपुर, और मोंठ में "प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान" दिवस पर एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान ‘4 की बात’ को लेकर जिला एड्स नियंत्रण समन्वय समिति के द्वारा स्वास्थ्य शिविर/प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में डॉ सुमित मिसोरिया बबीना, डॉ अंशुमान तिवारी गुरसराय, डॉ माता प्रसाद मोंठ और मऊरानीपुर, के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/नोडल के द्वारा शिविर/प्रदर्शनी का उद्धघाटन किया गया। इसमें सर्व प्रथम दिशा क्लस्टर झाँसी से मिस रितु पाण्डेय द्वारा शिविर/प्रदर्शनी का उद्देश्य क्या है इसको लेकर विस्तार से बताया गया साथ में‘4 की बात' को लेकर सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र, पीपीटीसीटी, सुरक्षा क्लीनिक, टीआई, के द्वारा  प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें गर्भवती महिलाओं को सुरक्षा क्लिनिक द्वारा जाँच- परामर्श किया गया। साथ मे पोस्टर /पम्पलेट्स मुद्रण एवं प्रदर्शन/वितरण झाँसी की थाना कोतवाली नाबाबाद थाना, महिला थाना, तहसील एवं विभिन्न चौकियों पर‘4 की बात' को लेकर स्टाफ के साथ साथ आम जन मानस को जागरूक किया गया।
स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में  नुक्कड़ नाटक एवं चलचित्र वाहन से फ़िल्म शो का प्रदर्शन हुआ एवं सहयोगी संस्थाओं द्वारा एचआईवी एड्स के रोकथाम, बचाव के लिए पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया गया। 

इस अवसर पर दिशा यूनिट से शैलेन्द्र यादव, अमित सक्सेना, हरगोविंद एचएलएफपीपीटी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परामर्शदाता संजीव मिश्रा, सतीश कुमार, संदीप नामदेव,साधना,सम्पूर्ण सुरक्षा क्लीनिक से अवधेश कुमारी, सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र से अनिल कुमार गुप्ता, अंकित मिश्रा, चाँदनी, नरेंद्र, टीआई से दीप्ति, माधव आदि उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement