तेज रफ्तार हार्वेस्टर ने बाइक सबार माँ बेटे को कुचला

तेज रफ्तार हार्वेस्टर ने बाइक सबार माँ बेटे को कुचला।

माँ की मौके पर हुई मौत पुत्र घायल अवस्था में उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया।

दोनों माँ बेटा कल्याणपुरा के निवासी बताये जा रहे है।

महरौनी से ललितपुर जाते समय छपरट के पास की घटना ।