मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना माखी पुलिस द्वारा 05 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 10.09.2024 को थाना माखी पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट सफीपुर उन्नाव द्वारा निर्गत एनबीडब्लू वारन्ट वाद संख्या 2909/22 धारा 60 EX ACT में वारण्टी 1. राजकुमार उर्फ मिस्त्री पासी पुत्र बाबूलाल पासी नि0 ग्राम भदेमू थाना माखी उन्नाव व वाद संख्या 6142/22 धारा 60 EX ACT में वारण्टी 2.अर्जुन पुत्र नन्ही नि0 ग्राम भदेमू थाना माखी उन्नाव व वाद संख्या 5123/22 धारा 323/504/325 भादवि में वारंटी 3.शंकरलाल उर्फ दुबरी पुत्र श्याम चमार 4. हरिश्चन्द्र पुत्र शंकरलाल उर्फ दुबरी नि0गण रावतपुर सरौहा थाना माखी उन्नाव तथा एनबीडब्लू वाद संख्या 6142/22 धारा 60 EX ACT में वारण्टी 5. फूलचन्द्र पुत्र दीनदयाल नि0 ग्राम हरीगढी थाना माखी उन्नाव द्वारा निर्गत वारण्ट के क्रम में आज दिनांक 10.09.2024 को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया तथा मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.राजकुमार उर्फ मिस्त्री पासी पुत्र बाबूलाल पासी नि0 ग्राम भदेमू थाना माखी उन्नाव
2.अर्जुन पुत्र नन्ही नि0 ग्राम भदेमू थाना माखी उन्नाव
3.शंकरलाल उर्फ दुबरी पुत्र श्याम चमार
- हरिश्चन्द्र पुत्र शंकरलाल उर्फ दुबरी नि0गण रावतपुर सरौहा थाना माखी उन्नाव
- फूलचन्द्र पुत्र दीनदयाल नि0 ग्राम हरीगढी थाना माखी उन्नाव
गिरफ्तारी करने वाली टीम
- उ0नि0 दिनेश चन्द्र
- का0 दिशान्त चौधरी,
- का0 राहुल कुमार