पचेर घाट नदी में फंसे पांच लोगों को रेस्क्यू कर निकला गया बाहर, कुड़ीला क्षेत्र मे फसा एक व्यक्ति पचेर घाट धसान नदी मे एक 5 लोग फस गए थे, जिनको रेस्क्यू कर सकुलशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। बताया गया कि भारी बारिश के कारण आज धसान नदी के 12 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है। जलस्तर बढ़ने से पचेर घाट धसान नदी मे पांच लोग फस गए थे। एसडीआरएफ की टीम, खरगापुर थाना प्रभारी मनोज और देरी चौकी प्रभारी चंदन सिंह सहित अन्य स्टाफ द्वारा 5 लोगो को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया है। बताया जा रहा कि कुड़ीला थाना क्षेत्र अंतर्गत महोबिया घाट धसान नदी मे एक व्यक्ति फसा हुआ है।वही मौके पर कलेक्टर एसपी मौजूद है।