महराजगंज। फरेंदा के पत्रकार राहुल पांडेय व रमेश यादव से फरेंदा पुलिस द्वारा मारपीट, अभद्रता के विरोध में व चौकी प्रभारी व आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को बृजमनगंज कोल्हुई तिराहे पर क्षेत्र के समस्त पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई है।
वरिष्ठ पत्रकार विनय पाठक ने कहा कि पत्रकार सदैव जनहित में कार्य करता है। फरेंदा पुलिस द्वारा पत्रकार के साथ गलत किया गया चौकी इंचार्ज के विरुद्ध जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक विरोध जारी रहेगा।
युवा पत्रकार आशीष जायसवाल ने कहा कि पत्रकारों को एकजुट होने की जरूरत है जब तक पत्रकार एकजुट नहीं होंगे तब तक उनका उत्पीड़न होता रहेगा। पत्रकारों से अभद्रता करने वाले चौकी प्रभारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
युवा पत्रकार सौरभ जायसवाल ने कहा कि पत्रकारों के हित के लिए सभी पत्रकार एक जुट हो कर लड़ाई लड़ने को तैयार है। पत्रकार से अभद्रता करने वाले चौकी इंचार्ज को निलंबित किया जाए।
रामउजागिर यादव, उमाशंकर उपाध्याय, सुबाष यादव, वेद प्रकाश पूरी, प्रमोद गौंड, रामकृष्ण जायसवाल, रवि यादव, शिवप्रकाश श्रीवास्तव, सौरभ जायसवाल, राकेश यादव, मनोज त्रिपाठी, जगदंबा जायसवाल, गौरव जायसवाल, इरफान अहमद, नितिन सहित अन्य मौजूद रहे।
Homeपत्रकार से हुई अभद्रता को लेकर बृजमनगंज में पत्रकारों ने जताया विरोध