बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चों ने मनाया में ग्रैंड पेरेंट्स डे।
नौतनवा/महराजगज:कस्बे के बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चों ने मनाया ग्रैंड पेरेंट्स डे।इस अवसर पर बच्चों को जीवन में बड़े बुजुर्गों के महत्त्व के बारे में बताया गया। बच्चों को उनके जीवन में दादा, दादी, नाना, नानी के प्यार और संरक्षण के बारे में बताया समझया गया।
इस मौके पर बच्चों ने अपने ग्रैंड पेरेंट्स के लिये थैंक यू बैंड बनाया।दादा-दादी दिवस प्रत्येक वर्ष सितंबर के पहले रविवार को मनाया जाता हैं। यह दिन उनके द्वारा हमें दिए गए प्यार और समर्थन के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है। भारत में दादा-दादी दिवस हर साल सितंबर के पहले रविवार को मनाया जाता है। डायरेक्टर अंजली ने बच्चों को रिश्तो का महत्त्व बताया कि हमारे बड़े हमारे परिवार रूपी वृक्ष की जड़ है,जिनके बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं है।हमें सदा उनका आदर और सम्मान करना चाहिये।