जनता का धन लूटने वाले को मोदी सरकार किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगी– भाजपा
भाजपा ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
9 दिसंबर प्रयागराज,भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर ,गंगा पार एवं यमुना पार जिले के द्वारा जिला मुख्यालय प्रयागराज में महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर में मिले भ्रष्टाचार के करोड़ो रुपए को लेकर में धरना, प्रदर्शन किया गया और उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए राज्यसभा सांसद की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए जिलाधिकारी प्रयागराज के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन सौंपा गया
इस अवसर पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी एवं सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि जनता का धन लूटने वालों को मोदी सरकार किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाली पार्टी बन गई है और जब भी इन्हें सत्ता का अवसर प्राप्त होता है तो उनके नेता सिर्फ और सिर्फ जनता का धन लूटने का काम करते हैं जिसे आज जनता ने ठुकरा दिया है
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर एवं महापौर गणेश केसरवानी और विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार का संबंध चोली दामन की तरह है और एक सिक्के के दो पहलू हैं भ्रष्टाचार इनकी रग रग में भरा है
जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपते महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, एवं गंगा पार जिला अध्यक्ष कविता पटेल और यमुना पार जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा कि जिले के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर पर अवैध रूप से करोड़ों रुपए की बारामदगी हुई है यह देश के लिए चिंता का विषय है और कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने अवैध रूप से करोड़ों रुपए अपने घर पर छुपा कर रखा हुआ है जो भ्रष्टाचार को प्रदर्शित करती है और सांसद ने अपने पार्टी के 76 वर्षों की घोटाले, घपले व भ्रष्टाचार की पुनरावृत्ति किया है जो संसद की गरिमा और संविधान के विपरीत है । सांसद के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का यह कृत्य अत्यंत निंदनीय और अपमानजनक है और संसदीय परंपरा के प्रतिकूल है हम सभी इसकी घर निंदा करते हैं और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ऊपर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से संसद की सदस्यता से निलंबित करने की मांग करते हैं
धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक दीपक पटेल ,विक्रम सिंह पटेल, पार्षद किरन जायसवाल,कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह ,वरुण केसरवानी, रमेश पासी,राजेश केसरवानी , दिलीप चतुर्वेदी, विवेक अग्रवाल, विजय वैश्य,मृत्युंजय तिवारी, विवेक जायसवाल, देवेंद्र मिश्रा प्रमोद मोदी, राघवेंद्र सिंह, राजन शुक्ला,नवीन शुक्ला, जय सिंह राजेश शुक्ला,भोलानाथ पांडे, रोहित जायसवाल, संजीव जायसवाल, एजाजुद्दीन, एवं सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे