ललितपुर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अब जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाना पड़ेगी
क्योंकि जो जखोरा में तैनात बीपीएम है उसे डॉक्टर समीर प्रधान चिकित्सा अधीक्षक जखौरा छोड़ना नहीं चाहते जबकि उसका स्थानांतरण कर दिया गया है
अब वही सीएमओ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में बीपीएम की शिकायत और स्थानांतरण मामला उठने की बात कह रहे हैं तो वहीं डॉक्टर समीर प्रधान कह रहे हैं कि स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह मामला उठा ही नहीं अब जब आप और प्रत्यारोप का सवाल है तो वीडियो रिकॉर्डिंग तो अब अगली मीटिंगो में कराना आवश्यक होगा*
जखौरा सीएचसी का 2 करोड़ के घोटाले के आरोप का समाचार भी मीडिया में प्रकाशित हो रहा है
आखिर बीपीएम एवं चिकित्सा अधीक्षक जखौरा का आपस में चुंबकत्व का क्या रहस्य है की डॉक्टर समीर प्रधान बीपी एम को रिलीव नहीं कर रहे हैं!