शिवि उपाध्याय को मिला नगर पालिका का अतिरिक्त प्रभार, पार्षदों का और अनिमित्ता के गीता मांझी निलंबित

शिवि उपाध्याय को मिला नगर पालिका का अतिरिक्त प्रभार, पार्षदों का और अनिमित्ता के गीता मांझी निलंबित

पार्षदों के विरोध के बाद और शासकीय कार्यों में अनियमत्ताओं को चलते
कमांक /स्था./2024/2023 आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश भोपाल के आदेश कमांक /स्था./शा-1/ निलंबन/864/2024/15137-15138 भोपाल दिनांक 30.07.2024 द्वारा गीता मांझी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद टीकमगढ जिला टीकमगढ को निलंबित किया गया है।
उक्त जारी निलंबन आदेश के परिपालन में प्रशासनिक व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए निकाय के स्वच्छता, योजनाओं व अन्य मूलभूत कार्य, कर्मचारियों के वेतन एवं अन्य प्रशासनिक कार्य तथा स्थानीय व्यवस्था हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी की अन्य व्यवस्था होने तक सुश्री शिवी उपाध्याय परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण जिला टीकमगढ को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद टीकमगढ जिला टीकमगढ का प्रभार अपने कार्य के साथ साथ अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।