ब्रेकिंग गाजियाबाद :गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर 4 रामेश्वर टावर में रॉयल नाम के स्पा पार्लर में नरगिस नाम की महिला चला रही सेक्स रैकेट आसपास के लोगों का कहना है। आए दिन यहां विवाद होता है। मसाज पार्लर के नाम पर गलत काम किया जाता है। आस-पास का माहौल खराब हो रहा है ।मसाज पार्लर को लेकर आस-पास का माहौल खराब हो रहा है। अतः चौकी इंचार्ज सेक्टर 2 थाना प्रभारी कौशांबी कृपया करके जांच करवाए अभी कोई रोकने की कोशिश करता है तो नरगिस नाम की महिला बोलती है कि मैं हर महीना 25 हजार दे रही हूं और किसी से भी नही डरती हूं जो करना है कर लो ।