स्वास्थ्य सेवा को लेकर हमें समाज में फैली दोयम दर्जे की धारणा बदलनी होगी (महापौर गणेश केसरवानी) — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

स्वास्थ्य सेवा को लेकर हमें समाज में फैली दोयम दर्जे की धारणा बदलनी होगी (महापौर गणेश केसरवानी) — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

महापौर गणेश केसरवानी स्वरूप रानी हॉस्पिटल को 20 कूलर डोनेट किया 

हमारी सरकार गरीबों के इलाज के लिए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मेडिकल क्रांति ला रही है (महापौर गणेश केसरवानी)

Advertisement

महापौर गणेश केसरवानी में स्वरूप रानी हॉस्पिटल के जनरल वार्ड में गरीबों के इलाज में सुविधा के लिए 20 कूलर का योगदान दिया और कहा कि स्वरूप रानी हॉस्पिटल के डॉक्टर का जीवन गरीबों की सेवा के समर्पित है और दिन-रात लगकर उनका इलाज करते हैं लेकिन समाज के अंदर आज भी इलाज को लेकर दोयम दर्जे की धारणा बनी हुई है उन्हें लगता है कि आज भी सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं होता जिसके कारण आम लोग प्रथम दृष्टया या इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में जाते हैं और अपनी गाढ़ी कमाई प्राइवेट अस्पतालों के इलाज में खर्च कर देते लेकिन जब उनके पास पैसा खत्म हो जाता है तो सरकारी अस्पताल में आते हैं तब तक मरीज की हालत बहुत खराब हो जाती है अगर पहले से लोग स्वरूप रानी हॉस्पिटल में आ जाएं तो आम लोगों का पैसा भी बचता है और मरीज की जिंदगी भी बच जाती है लेकिन पूर्ववर्ती सपा एवं कांग्रेस की सरकारों के कारण स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में लचर व्यवस्था की धारणा आज भी समाज के अंदर बनी है जिसे हमें समाप्त करना है जिससे लोगों का इलाज आसानी से हो सके उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के इलाज के लिए 5 लाख का आयुष्मान योजना के तहत गरीबों के इलाज के लिए दे रही है और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कोई गरीब बेइलाज न रह जाए इसके लिए एक जिला एक मेडिकल कॉलेज बनाकर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मेडिकलक्रांति ला रही है और कहा कि इसके अलावा कोरोना जैसी महामारी में डॉक्टर के साथ कदम से कदम मिलाकर स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी सभी सुविधाएं देने का काम किया है और आगे भी जो मरीजों की इलाज की सुविधाएं के लिए स्वरूप रानी हॉस्पिटल के डॉक्टर कहेंगे हमारा पूरा प्रयास होगा उसे हम सरकार के माध्यम से पूरा कराएंगे

  इस अवसर पर स्वरूप रानी हॉस्पिटल की प्रधानाचार्य डॉक्टर वत्सला मिश्रा,  उपअधीक्षक डॉक्टर गौतम त्रिपाठी, एवं एस आई सी डॉक्टर विनोद सक्सेना डॉ मोहित जैन, डॉ गौतम ने महापौर जी के प्रति आभार जताते हुए उनका स्वागत किया 

   इस अवसर भाजपा नेता राम जी केसरवानी, विपुल मित्तल, पार्षद आकाश सोनकर पार्षद रितेश मिश्रा, पार्षद मुकेश लारा, राजेश केसरवानी, गिरजेश मिश्रा,राजन शुक्ला, दिनेश विश्वकर्मा, आलोक शुक्ला, शत्रुघ्न जायसवाल, संजीव अग्रवाल, विष्णु त्रिपाठी, भरत केसरी, मोहम्मद सादमान मेडिकल कॉलेज के स्टाफ उपस्थित रहे

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement