हटा दमोह संवाददाता पुष्पेन्द्र रैकवार// चिलचिलाती धूम में समाजसेवीये के सहयोग से मुक्ति धाम बन रहा हराभरा मुक्तिनगर पालिका के सहयोग से एक टैंकर पानी हर रविवार एवं प्रतिदिन भेज कर समाजसेवीये के द्वारा पेड़ पौधों को हरा भरा करने में जुटेहम आपको बता दे हर रविवार करते हैं श्रमदान एवं साफसफाई क्षेत्र में दिया स्वच्छता का संदेशहटा // नगर के गौरीशंकर मंदिर के समीप*मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र खरे के द्वारा एक टैंकर पानी भेज कर समाजसेवियों ने मिलकर सभी पेड़ पौधों पर पानी दिया और साफ सफाई की चारों ओर वर्तमान मै देखा जाये तो नगर के समाजसेवी अपना अमूल्य समय देकर श्रम देते आ रहे हैं चाहे मुक्तिधाम हो या फिर धार्मिक स्थल जहां लगते हैं तो वहां की तस्वीर बदल देते हैं ये होते हैं समाज सेवी इसी कार्यक्रम को देखते हुए नगर के समाजसेवीये को देख समाजसेवीये कि संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है एवं कार्यक्रम को देख कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए श्रमदान में हाथ बढ़ाया और हटा के समाजसेवियों को कार्यक्रम के संबंध में संदेश दिया कहा हर क्षेत्र में समाजसेवी अपना थोड़ा सा हर रविवार श्रमदान देकर अपने-अपने क्षेत्र को साफ स्वच्छ बनाएं आज के कार्यक्रम में समाजसेवियों के द्वारा सबसे पहले झाड़ू लगाकर चारों कोने का कचरा इकट्ठा किया गया कचरे को जलाकर नष्ट किया समाजसेवियों ने मुक्ति धाम की साफसफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया देखा जाए तो समाजसेवियों का सराहनीय कार्य लोग देखकर दंग रह जाते हैं और उनको भी लगता है कि हमें भी यह श्रमदान करना चाहिएआज के श्रमदान में उपस्थितवरिष्ठ समाज सेवी राजा राम गोस्वामी, अशोक चौरसिया चंपी कामता तंतुवाय, सुरेंद्र तंतवाय,पुष्पेंद्र पांडे, सोनू पंडा, श्रीराम कुडे़रिया, मुक्तिधाम मैं सहयोग में नगरपालिका से लखन पटैल की उपस्थिति रही
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link पार्टी छोड़ने वालों पर उमा भारती ने कषा तंज कहां पहले भी कर […]
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link महानगर अध्यक्ष ने किया दालचीनी रेस्टोरेंट का उदघाटन — प्रयागराज मंडल से अभिषेक […]