हम बदलेंगे युग बदलेगा के उदघोष के साथ चल रही श्रद्धा संवर्धन यात्रा

अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा मानव में देवत्व के उदय एवं धरती पर स्वर्ग के अवतरण हेतु मातृशक्ति अखंड दीप की शताब्दी 2026 के उपलक्ष्य में मकर संक्रान्ति से 17 मई तक श्रद्धा संवर्धन यात्रा सतत संचालित की जा रही है । आज यह यात्रा छतरपुर एवं दमोह से लगे हुए जिला पन्ना के सिमरिया ब्लाक की ग्राम पंचायत उड़ला पंडवन ,सिरसी पटना ,सुनवानी, गढीकरैया, झिराटा,सांटा बुद्ध सिंह एवं कोनी पहुंची । जिसमें यात्रा को निरंतर गति देने वाले पन्ना के जिला समन्वयक एल डी सिंह ने ग्रामीणों को युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी रचित सदसाहित्य निःशुल्क वितरित किया ।

इस अवसर पर हटा से पहुंचे तहसील समन्वयक दिनेश दुबे ने सभी ग्राम पंचायतों में पूज्य गुरुदेव जी का संदेश व्यक्त किया । गढ़ीकरैया ग्राम के राम जानकी मंदिर में शक्ति कलश का पूजन कराते हुए उन्होंने बताया महापुरुषों, ऋषियों, अवतारों एवं सभी देवशक्तियों की उपास्य है गायत्री । सभी को अपनी उपासना में गायत्री महामंत्र अवश्य करना चाहिए ।

गायत्री उपासना के द्वारा ही पूज्य गुरुदेव जी ने करोड़ों परिजनों का विशाल गायत्री परिवार बनाया जो सांस्कृतिक पुनरुत्थान एवं रामराज्य लाने की संकल्पना को पूरा करने में लगा हुआ है । यात्रा में साथ चल रहे वरिष्ठ परिजन मोती सिंह , जगन्नाथ पटेल सहित देवशरण लोधी एवं सहायक सचिव लोकेन्द्र लोधी का सराहनीय सहयोग रहा

तहसील समन्वयक दिनेश दुबे ने सभी ग्राम पंचायतों में पूज्य गुरुदेव जी का संदेश व्यक्त किया