रिपोर्ट_ हटा दमोह संवाददाता पुष्पेन्द्र रैकवार
समाजसेवियों ने बाजार हाट के व्यापारियों को जागरूक किया
- अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस हटा नगर के लोगों को जागरूक किया गया आपको बता दे नगर के अतर्गत बाजार में कपड़े के थैली बांटे एवं दुकानदारों को मुफ्त में कपड़े के थैले दिए और जो ग्राहक पालीथीन में समान लिए थे उनको खाली कराकर कपड़े के थैले दिए
सभी दुकानदारों से आग्रह किया गया कि कपड़े एवम जूट के बैग में आप अपनी सामग्री दें एवम पालीथीन का उपयोग न करे बस स्टेंड पर पाठक मेडिकल के संचालक सुधीर पाठक जी ने संकल्प लिया की हम पालीथिन में ग्राहकों को दवाई नही देगे और ग्राहकों को भी समझाया गया
- पॉलिथीन से पर्यावरण खराब होता है एवं उसके खाने से जानवर भी मर रहे हैं सभी से आग्रह किया की आप घर से कपड़ा का थैला लेकर चलें लोगों को बताया गया
- कि पहले लोग अपना घर से थैला लेकर बाजार जाते थे श्री गंगाराम पटेल चंद्रभान पटेल सुशील सेलट शिवा सोनी आदि स्माजसेवियो की उपस्थित रहे
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
विधायक श्रीमती उमादेवी लालचंद खटीक विधायक हटा द्वारा क्षेत्र की विशेष मांगों को लेकर मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव मध्य प्रदेश शासन से भोपाल में मुलाकात की गई
- { 👉हटा से पुष्पेन्द्र पांडेय की रिपोर्ट }
हटा क्षेत्र में विकास के लिए कई विषयों पर चर्चा की गई बजट सत्र में क्षेत्र की बड़ी सबसे बड़ी पंचायत मड़ियादो नगर पंचायत बनाए जाने की याचिका चर्चा के लिए रखी गई है, जिस पर सदन में चर्चा की जाएगी।