अक्षय तृतीया पर बच्चों में दिखा उत्सह गुड्डा गुड़ियों का हुआ विवाह संपन्न

हटा संवाददाता पुष्पेन्द्र रैकवार

हटा अक्षय तृतीया पावन पर्व बच्चे द्वारा गुड्डा गुड्डी का विवाह बरगद एवं पीपर के पेड़ के नीचे संपन्न
उप काशी नगरी हटा में बच्चियों एवं बच्चों के द्वारा आम एवं बरगद के वृक्ष के नीचे समस्त छोटे-छोटे बच्चों द्वारा
मिट्टी के गुड्डा गुड़ियों को लेकर वृक्ष के नीचे जाते हैं और विवाह की रस्म को पूरी करते हैं


सुबह से नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा अपने घर मैं गुड्डा गुड़ियों को सुंदर कपड़ों में सजाकर उनकी पूजा अर्चन की एवं शाम के समय वृक्ष के नीचे पहुंचकर परंपराओं के चलते बच्चों ने गुड्डा गुड़ियों को सजाकर अपने साथ ले
अनेक प्रकार के पकवान बनाकर बच्चे अपने साथ में लाएं और अक्षय तृतीया पर्व धूमधाम से मनाया गया इसकी तैयारी बच्चें कई दिनों से लगातार करने में जुटे थे

Advertisement

और उस समय का इंतजार करते इस मौके पर वर पक्ष के बच्चों ने गुड्डा की बरात गाजे-बाजे के साथ बड़े धूमधाम से निकाली और वही वधू वर के बच्चों ने बरात का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया भांवर एवं परंपरा बड़े धूमधाम से किया भावर एवं टीका की परंपरा को निभाते हुए शादी संपन्न कराई
बच्चों ने घास फूस का मंडप तैयार कर जिसमें बच्चों में काफी खुश व उत्साह देखने को मिला एव पूरी रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न किया गया


गुड्डा गुड्डी के विवाह को देख बच्चों के चेहरे खिल खिल उठे एवं खुशी का माहौल बना रहा सभी बच्चों ने वही विवाह स्थान पर भोजन कराकर बरात की बड़ी धूमधाम से विदाई की
मान्यता के अनुसार बिना किसी शुभ मुहूर्त के विवाह संपन्न होते हैं जिसमें विवाह पर साक्षात भगवान की उपस्थिति रहती है
आइए देखते हैं मानवाधिकार मीडिया के खास रिपोर्ट में रिपोर्ट में

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement