झांसी-अखिल भारतीय नकद राशि झाँसी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 1 नवंबर से श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इंटर खेल मैदान पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के मुख्य स्पोंसर नमो होम्स ,लक्ष्मी बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड ,माउंट लिट्रा जी स्कूल, होंगे। यह जानकारी देते हुए पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति के भास्कर चतुर्वेदी, संजय गुप्ता, डॉ रोहित पाण्डेय और बृजेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैच रात्रि में दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में देश भर की 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिसमे प्रयागराज,राजिस्थान,मथुरा,360 स्पोर्ट्स मध्यप्रदेश,मुम्बई,ग्वालियर,उरई, झाँसी,नासिक,लखनऊ,रायगढ़,भोपाल,मेरठ,इंडियन वॉरियर्स, दिल्ली और अलीगढ़ की टीमें प्रतिभाग प्रतिभाग करेंगी। जिन्हें चार पूलों में विभाजित किया गया है। प्रतियोगिता की विजेता टीम 3 लाख 33 हजार 333 रुपये की भारी भरकम नकद राशि प्रदान की जाएगी। वही उप विजेता टीम को 1 लाख 11 हजार 111रुपये नगद राशि दी जाएगी। जबकि प्रतियोगिता मैन ऑफ द सीरीज बनने वाले खिलाड़ी को स्कूटी प्रदान की जाएगी। झाँसी प्रीमियर लीग सीजन-2 का उद्घाटन मुकाबला टीमो के मध्य सांय 7 बजे से मेरठ और अलीगढ़ की टीमों के मध्य खेला जाएगा। इस मौके पर टीमों की जर्सी भी लॉन्च की गई।
पूरे टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण यू ट्यूब चेनल tenniscricket.in पर होगा।
अखिल भारतीय नकद राशि झाँसी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 1 नवंबर से श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इंटर खेल मैदान पर किया जायेगा