अटल जी ने भारत की शक्ति का एहसास पूरी दुनिया को कराया था ( रीता बहुगुणा जोशी)
प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
हमें सदैव अटल पथ पर चलते रहना है (महापौर गणेश केसरवानी)
भाजपाइयों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बिहारी को उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भाजपा प्रयागराज महानगर के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पांचवी स्मृति दिवस पर वृहद संगोष्ठी सम्मान समारोह वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जन जागरूकता पदयात्रा का आयोजन बाई का बाग दुर्गा पूजा पार्क कीटगंज में आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राष्ट्रकवि पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी भारतीय जनता पार्टी के और विचार परिवार के असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत रहें उनका पूरा जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा वे देश के सच्चे सपूत थे उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में शिफर से लेकर शिखर तक की ऊंचाइयों को छुआ कई उतार-चढ़ाव देखे पर कभी अपनी जमीन को नहीं छोड़ा इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई विपक्ष के नेता के रूप में भी राष्ट्रवाद के विचारों के लिए संघर्ष करते रहे और जरूरत पड़ी तो सत्ता को भी ठोकर मारकर अपने सिद्धांतों को और राष्ट्रवाद के विचारों को झुकने नहीं दिया और कहा कि पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी ने अपने प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में भारत को परमाणु शक्ति से संपन्न किया और पूरी दुनिया को भारत की शक्ति का एहसास कराया और विजय ऑपरेशन के तहत पाकिस्तानी घुसपैठियों को उनको उन्हीं के भाषा में जवाब दिया और उन्हें भारत से खदेडा
उन्होंने आगे कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल जी के पथ पर चलते हुए देश के अंदर सुशासन स्थापित करते हुए चौमुखी विकास कर रहे हैं और भारत को विश्व पटल पर मजबूती के साथ खड़ा करने का काम किया है और उनके सपनों को पूरा करने के लिए भारत को विकसित और अखंड राष्ट्र बनाने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं और कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को सदैव अटल पथ पर चलते रहना है और उनके सपनों का विचारों का और संकल्पो का भारत बनाना है इसके अलावापूर्व उपमहापौर मुरारी लाल अग्रवाल, रणजीत सिंह ,राजेंद्र मिश्रा, शशि वार्ष्णेय, जय श्री जायसवाल चंद्रशेखर मिश्रा ने अपने विचार प्रकट किए
इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका भारतीय जनता पार्टी की पार्षद दल मुख्य सचेतक पार्षद किरन जायसवाल एवं वृक्षारोपण प्रभारी विवेक अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों का अंगवस्त्रम एवं महापुरुषों की सचित्र देकर उन्हें सम्मानित किया
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी एवं आए हुए अतिथियों ने भारतीय जनता पार्टी की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सम्मानित किया
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि कार्यक्रम के पूर्व स्वच्छ पर्यावरण का संदेश देने के लिए पर्यावरण जन जागरूकता पदयात्रा निकाली गई
कार्यक्रम का संचालन राजेश केसरवानी और धन्यवाद मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने किया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से गिरि बाबा, ज्ञानेश्वर शुक्ला कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी ,राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, सुभाष वैश्य, विजय वैश्य ,ब्यूटी श्रीवास्तव, एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई जी को श्रद्धांजलि अर्पित की