रंजीत राठौर
दमोह ब्यूरो रिपोर्ट
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख हैं कि लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा 04 अप्रैल को जारी आदेश क्रमांक-64, के अनुसार अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल को समाप्त कर दी गई हैं। परंतु प्राचार्य/प्रधानाध्यापक के आदेश पर जिले भर के अतिथि शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पहुंच कर प्रशिक्षण प्राप्त किया और निरंतर शालाओं में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा भी कहां गया था, कि आप लोग अध्यापन कार्य में सहयोग करें, जिलाधीश महोदय से बात करके आप लोगों के मानदेय की व्यवस्था की जाएगी।
परंतु आज दिनांक तक इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया। साथ ही लोकसभा चुनाव में अतिथि शिक्षकों ने SPO के रूप में, पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ अपने कर्तव्य को निभाते हुए मतदान दल को सुरक्षित ले जाने-लाने और चुनाव कार्य में सहयोग करते हुए 2 दिवस सेवाएं प्रदान की। जिसका मानदेय आज दिनांक तक नहीं दिया गया। अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि अतिथि शिक्षकों की निम्नलिखित मांगों पर गम्भीरता से विचार करते हुए अतिशीघ्र आदेश जारी करने की कृपा करें। 1. वर्तमान में शैक्षणिक कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों का कार्यकाल बढ़ाते हुए मानदेय की व्यवस्था की जाए।2. विगत सत्र फरवरी-मार्च से बकाया मानदेय का भुगतान अतिशीघ्र किया जाए।3. 2 दिवसीय लोकसभा चुनाव ड्यूटी का मानदेय भुगतान किया जाए।धन्यवाद!जिला अध्यक्ष- चन्द्रशेखर रायजिला सचिव- इमाम खानअतिथि शिक्षक संघ जिला दमोह