अतिथि शिक्षक समन्वय समिति जिला अध्यक्ष ने केंद्रीय सहकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक को ज्ञापन खरगापुर में केंद्रीय सहकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक को दौरे पर पहुंचे थे। इसी दौरान अतिथि शिक्षक समन्वय समिति जिला अध्यक्ष द्वारका प्रसाद तिवारी ने ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया एवं पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा महापंचायत में की गई घोषणाओ के बारे में बताया गया।सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है की मध्यप्रदेश के सभी जिलों में लगभग 72500 अतिथि शिक्षक विगत सोलह वर्षों से बहुत ही अल्प मानदेय पर सेवाएं देते आ रहे हैं। अब शिक्षकीय कार्य के अलावा अन्य कोई काम करने की स्थित में नहीं हैं। जिस ओर शासन तनिक सा भी विचार न करते हुए चाहे जब काम ने अलग करते रहने की प्रक्रिया बंद नहीं कर पा रही है, जो अत्यंत दुख का विषय है। शासन के द्वारा समय-समय पर जारी नीतियों के चलते अधिकतम अनुभवी अतिथि शिक्षक बहुत बड़ी संख्या में काम से बाहर भी होते आ. रहे हैं, जो रोजी-रोटी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। आर्थिक तंगी के कारण सौ से अधिक अतिथि शिक्षक आत्महत्या कर चुके है। मंत्री वीरेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया की वह मुख्यमंत्री जी से आपकी बात व्यक्तिगत तोर पर रखेंगे । ज्ञापन देने में जिला संयोजक अजित जैन शास्त्री, जिला अध्यक्ष द्वारका प्रसाद तिवारी एवं राजेश लोधी ,रामबिहारी पटेरिया आदि लोग उपस्थित रहे।