अधिकारी जनता के प्रति संवेदनशील बने : बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर (झारखंड)। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने विभिन्न सरकारी ऐजेंसी जिस मे मानगो नगर निगम, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति,पेयजल स्वच्छता विभाग, उर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ समीक्षा बैठक किया।

समीक्षा बैठक का शुरुआत जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति एवं मानगो नगर निगम के साथ हुई जिसमें विभाग के कार्य प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा के साथ क्षेत्र में सफाई कर्मियों की संख्या बल में बढ़ोतरी किये जाने, खराब स्ट्रीट लाईट के मरम्मतीकरण तथा नए स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन किये जाने, नियमित रूप से क्षेत्र में फॉगिंग एवं एंटी लावी का छिड़काव किए जाने, हाईमास्ट लाईट, डीप बोरिंग एवं चापाकल की मरम्मतीकरण कराये जाने की निर्देश दिया गया।

उर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में श्री बन्ना गुप्ता ने क्षेत्र के सभी जर्जर विद्युत पोल एवं जर्जर तार तथा अर्थिंग तार को बदलकर नए पोल और तार लगाने। जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन 100 KVA जहाँ क्षमता से अधिक भार है वहाँ 200 KVA का ट्रांसफार्मर लगाने तथा मुख्य मार्ग में अंडर ग्राउंड केबल लगाए जाने अधिष्ठापन किये जाने का निर्देश दिया।

Advertisement

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि इंटकवेल में सुचारू रूप से पेयजल आपूति हेतु विभाग को दो अतिरिक्त मोटर की आवश्यकता है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पुराना मोटर के स्थान पर उन्हें एक नया मोटर की आवश्यता है एवं एक अतिरिक्त मोटर जो चालू मोटर के खरब होने पर स्टैंड बाई रखे जाने की आवश्यकता है।

जिस पर श्री बन्ना गुप्ता जी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को माननीय मंत्री से फोन पर बात कार उन्हें तत्काल जमशेदपुर (पश्चिम) के मानगो स्थित इंटकवेल हेतू दो और मोटर उपलब्ध किए जाने की आवश्यकता को बताया जिस पर विभागीय मंत्री ने मोटर उपलब्ध कराये जाने पर अपनी स्वीकृति दी है, साथी ही बन्ना गुप्ता ने इंटकवेल की सफाई कराने का निर्देश दिया एवं श्री बन्ना गुप्ता ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि मानगो के जिस क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है उन क्षेत्रों में पेजल एवं स्वच्छता विभाग सार्वजनिक पानी टंकी का निर्माण करें जिसमें नल भी लगी हो ताकि बस्तीवासी शुद्ध पेयजल से वंचित न रहे।

पथ निर्माण के समीक्षा बैठक में श्री बन्ना गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमशेदपुर (पश्चिम) विधानसभा में लगभग 25 करोड़ की योजना प्रक्रियाधीन है। अधिकारी 15 दिनों के अंदर विभागीय कारवाई पूर्ण कर योजनाओं को शीघ्रातिशीघ्र धरातल में उतारने का कार्य करें।

पथ निर्माण विभाग को माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर के पहले निर्मणाधीन फ्लाओवर् जो जमशेदपुर के खासकर मानगो को जाममुक्त बनाने के लिए अति आवश्यक है इसे गुणवत्ता पूर्ण और शीघ्र बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये l

खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ समीक्षा बैठक करते हुए मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने निर्देश दिया कि आम लोगों को राशन कार्ड बनाने में काफी दितकत हो रही है अधिकारी सभी लंबित आवेदन का शीघ्रातिशीघ्र निष्पादन करें एवं यह सुनिश्चित करें कि सरकार की योजना का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिले साथ ही गरीब की थाली में अनाज पहुंचे अधिकारीयों को यह सुनिश्चित करना है।

स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूति मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक विभागीय अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह एवं संवेदनशील होकर कार्य करें एवं प्रत्येक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पागदान पर खड़े लोगों तक पहुंचे यह सुनिश्चित करें।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement