Breaking News
अगर बच्चे प्रेम विवाह का विकल्प चुनते हैं तो परिवार उनका बहिष्कार करें: एमपी ग्राम पंचायत। इंदौर समाचारखोसला ने एलोन के घोसला पर छापा मारा: तकनीकी कर्मचारियों से मस्क की टेस्ला और स्पेसएक्स छोड़ने का आह्वान किया‘वैश्विक माहौल में उथल-पुथल’: भारत-यूरोपीय संघ ‘ऐतिहासिक’ एफटीए के बाद पीएम मोदी की ‘डबल इंजन’ पिचनासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचार

अध्यक्ष और सीएमओ के तालमेल न बैठने से जनता हो रही है परेशान – कांग्रेस पार्षद

Follow

Published on: 13-03-2024

टीकमगढ़ नगर पालिका में बुधवार को आय-व्यय लेखा बजट बैठक आयोजित की गई। जिसमें वर्ष 2024-25 की अनुमानित आय और अनुमानित व्यय पर चर्चा होना थी। बैठक के दौरान कुछ पार्षदों ने वार्डों में काम नहीं होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार सीएमओ गीता मांझी पर भड़क गए। उन्होंने दफ्तर में नहीं बैठने के आरोप लगाते हुए कहा कि सीएमओ की वजह से शहर का विकास नहीं हो पा रहा है।आय-व्यय लेखा बजट बैठक में 1 अरब 17 करोड़ 56 लख रुपए की अनुमानित आय दिखाई गई। साथ ही 1 अरब 16 करोड़ 94 लाख से ज्यादा व्यय दर्शाया गया। बैठक शुरू होते ही नपा सीएमओ गीता मांझी ने एजेंडा में शामिल बिन्दुओं को पढ़ना शुरू किया। इस दौरान कांग्रेसी पार्षद पति सुरेंद्र सोनी ने वार्ड में काम नहीं होने के आरोप लगाए।इसके बाद भाजपा पार्षद अभिषेक खरे सहित अन्य पार्षदों ने भी सीएमओ पर काम नहीं करने की बात कही। इस दौरान अचानक नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार सीएमओ पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि सीएमओ दफ्तर में नहीं बैठती। किसी भी काम के लिए कहा जाए तो घर फाइल मंगा लेती हैं। उन्होंने बैठक में मौजूद पार्षदों से पूछा कि आप लोग सीएमओ के काम से संतुष्ट हैं। जिस पर ज्यादातर पार्षदों ने असंतुष्टि जाहिर की।अध्यक्ष ने पार्षदों से कहा कि आप लोग सीएमओ के खिलाफलिखित में शिकायत दर्ज कराएं। ताकि व्यवस्था में सुधार किया जासके। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्तावित बजट कोसीएमओ ने स्टाफ पर लगाए आरोपबैठक में जब अध्यक्ष ने सीएमओ पर काम नहीं करने के आरोप लगाए तो सीएमओ गीता माझी ने कहा कि कार्यालय में पदस्थ इंजीनियर, बाबू और स्टोर इंचार्ज भी काम नहीं कर रहे हैं। सब कामों के लिए मैं अकेले जिम्मेदार नहीं हूं।हर वार्ड के लिए 30-30 लाख रुपए की योजनाबैठक के दौरान इंजीनियर विजय यादव ने कहा कि शहर के वार्ड नंबर 1 से लेकर 27 तक मूलभूत सुविधाओं के लिए एक समान बजट प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने कहा कि नाली निर्माण, पाइप लाइन और सीसी सड़क के लिए 30-30 लाख रुपए का बजट बनाया गया है। इस दौरान कांग्रेसी पार्षद रामकुमार यादव ने कहा कि इस बजट में विद्युत पोल को भी शामिल कर राशि बढ़ाकर 50 लाख की जाए। वहीं काग्रेस पार्षद ने कहा मेरी नगर पालिका इस लिए फ्लॉप चल रही है की नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ तालमेल नहीं बिठा पा रहे है ,और जनता हो रही है परेशान

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।