अध्यक्ष के पद् से पृथक कर बोर्ड को भंग करने की मछुआ समिति के सदस्यों ने की मांग
, संस्था के सदस्यगण,/सचालक सदस्य, मत्स्य, सहकारी समिति मर्या० बमनौराकलां जो संस्था तालाब जनपद पचायत बड़ामलहरा से 10 वर्ष पट्टा लीज पर प्राप्त है। संस्था में सदस्य संख्या 63 मछुआ सदस्य मत्स्य पालन का कार्य करते है। संस्था का निर्वाचन दिनाक 31/01/2023 को सचालक कमेटी लोकमान तनय चिन्टा रैकवार अध्यक्ष बनाया था। अध्यक्ष ने निर्वाचन के समय से आज दिनाक तक सस्था की आम सभा की बैठके नहीं की है। न ही किसी सदस्य को किसी प्रकार की सूचना दी है। सस्था सदस्यों ने 5-5 हजार रूपये प्रति सदस्य से पैसा एकठा करके तालाब में बीज डाला गया जिसकी लोगों को रसीद नहीं दी है। तालाब में मछली बीज में लगाया गया तालाब में मतस्य पालन उत्पादन पूर्ण हुआ तो अध्यक्ष एवं प्रबंधक एवं संचालक मण्डल के 5 लोगों ने मिलकर बाहरी व्यक्तियों को तालाब में पार्टनर करके तालाब की मछली पकड़कर बैच दी है। ठेकेदार का नाम आशीष रैकवार छतरपुर एवं ललता पटैरिया बमनौरा बताया है मछली का करीब 10 लाख रूपये अध्यक्ष प्रबंधक एवं ठेकेदार चारों ने मिलकर हड़प कर ली है। जिसके चलते मांग है कि तालाब की मछली से जो पैसा इन लोगों के पास में है| बो सभी सदस्यों को बाटा जावे। जिसकी शिकायत मछुआ समिति के साथ सूंड वाला छतरपुर कलेक्टर ऑफिस एवं सहकारिता विभाग से की गई है उनके द्वारा कहा गया है कि जल्द ही कार्रवाई न होने पर उनके द्वारा हड़ताल की जाएगी