![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/03/5A47DC6F-54FE-4652-B0C4-C00F0AA9AA49-1024x458.jpeg)
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/03/EB9D4432-E56E-4C1E-A286-6E644B8DB3D6-1024x458.jpeg)
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/03/EA688E04-A77A-49FE-8048-147A48CA0555-1024x458.jpeg)
शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के नेतृत्व में थाना पुरानी बस्ती पर समाधान दिवस का किया गया आयोजन!
आज दिनांक 09.03.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती की अध्यक्षता में थाना पुरानी बस्ती पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर कुल दो आवेदन पत्र प्राप्त हुए। एक आवेदन पत्र पुलिस विभाग से संबंधित व एक आवेदन पत्र राजस्व विभाग से संबंधित पाया गया। पूर्व के लंबित 04 राजस्व विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। समाधान दिवस के दौरान नायब तहसीलदार श्री धीरज कुमार त्रिपाठी, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, संजय श्रीवास्तव संबंधित हल्का लेखपाल व थाने के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।