![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/02/4FED3CAF-B614-444D-B45B-42BBEB7550CE-1024x461.jpeg)
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/02/E36F1996-A5F7-410F-A6B6-5B871B6BC2E8-1024x461.jpeg)
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/02/BD927104-894E-453F-8058-0CD80B6333BD-1024x461.jpeg)
शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर,जोन गोरखपुर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी की गयी!
पुलिस लाइन बस्ती सभागार में आज दिनांक 10.02.2024 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर,जोन गोरखपुर द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती की उपस्थिति में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/ शाखा प्रभारी के साथ गोष्ठी की गयी जिसमें आगामी परीक्षा (RO/ARO, उ0प्र0 पुलिस भर्ती) को सकुशल,निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। द्वारा कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपराध गोष्ठी की गयी जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों को अपराध के प्रति जिरो टॉलरेंस के तहत महिला संबंधित अपराधों को प्राथमिकता देने हेतु, माफिया एवं गैंगस्टर के विरुद्ध कार्यवाही,वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं आगामी चुनाव के दृष्टिगत अपने अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।