अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वाधान में St judes inter college में पुलिस की पाठशाला का आयोजन। दिनांक 22.07.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय की निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी महोदया नगर श्रीमती सोनम सिंह की अध्यक्षता में अध्यक्षता व अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वाधान में St judes inter college में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में क्षेत्राधिकार नगर श्रीमती सोनम सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों/ साइबर क्राइम से बचाव/ सोशल मीडिया के प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानियों आदि की विसतृत जानकारी दी गई।यातायात विभाग से यातायात प्रभारी निरीक्षक भवन से मौर्य, उप निरीक्षक तिलक सिंह, मुख्य आरक्षी रूपनारायण ने भी बच्चों को यातायात नियमों को पालन हेतु जागरुक किया गया। थाना कोतवाली सदर से महिला आरक्षी सोनिया ने साइबर क्राइम से बचाव व साइबर क्राइम का शिकार होने पर क्या करना चाहिये इसके विस्तृत जानकारी बच्चों को दी गई। ताइक्वांडो एक्सपर्ट पारुल ने बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये।कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन परिवार परामर्श केन्द्र समिति प्रभारी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव ने किया हुआ बच्चों को कैरियर संबंधी जानकारियां परिवार परामर्श की सलाहकार डॉक्टर मनीष सिंह जी द्वारा दी गई।
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link । अभिषेक खरे रानू की पत्रकार वार्ता हुई संपन्न। पूरे बुंदेलखंड में संतों […]
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link हजरत कपूर शाह बाबा की दरगाह पर कव्वाली का मुकाबला कल बल्देवगढ़ नगर […]
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link मण्डलायुक्त ने धान क्रय केन्द्रो पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण रूप से सुनिश्चित […]