अमानक बीज व दवाओं के विरोध में भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन।
भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ ने एक ज्ञापन कृषि विभाग व कल्याण अधिकारी दिनेश शर्मा के नाम सौंपा जिसमें मांग कि शासन द्वारा जो एम पी किसान पोर्टल में रजिस्ट्रेशन किसानों को कराने थे वे एप साइट शुरू न होने से किसानों के रजिस्ट्रेशन नही हुए अत: बीज जिले के सभी किसानों को बीज की उपलब्धता करायी जाए।, जिले के जिन वेयरहाउसों में अमानक बीज है उनकी जांच कर कार्यवाही की जाए।, सभी वेयरहाउस व बीज भण्डारों को निर्देशित किया जाए कि बिना बिल बीज विक्रय करना अपराध होगा।, जिले के सही बीज व दवा विक्रेताओं की नियमित जांच कर अमानक बीज व दवा न रखने को निर्देशित किया जाए।, सभी दुकानों पर बीज व दवाओं की रेट सूची चस्पा करायी जाए जिससेे किसानों के साथ हो रही लूट को रोका जा सके। भारतीय किसान संघ ने कहा कि अगर शीघ्र ही कार्यवाही नहीं होती है तो हम आंदोलन की राह पर होगा। ज्ञापन देने वालों में टीकमगढ़ तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती, जिला जैविक खेती प्रमुख रामगोपाल विश्वकर्मा, तहसील मंत्री निर्देश अहिरवार, वीर सिंह ठाकुर, राजपाल यादव, राजा बेटी आदिवासी, बृजलाल अहिरवार, छिदामी आदिवासी आदि उपस्थित रहे।