समाचार जखौरा से मां देवी का अद्भुत चमत्कार जखौरा से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मंदिर माता का दरबार है पहाड़ों के बीचों बीच पहाड़ों की ऊंचाइयों के बीच मां वैष्णो देवी जैसी गुफा में मां जगदंबा विराजमान है पहाड़ों के ऊपर पेड़ों के बीच बड़े-बड़े पत्थरों के बीच में माता अपना सिंहासन लगाए हुए बैठे हैं पहाड़ों से नीचे सीढ़ी उतारते हुए आए तो गांव के लोगों से बातचीत की तो लोगों ने बताया कुलदेवी माता का मंदिर है प्राचीन काल से यहां पर पहाड़ों के बीच में माता का मंदिर है जो भी भक्त लोग यहां पर आते हैं अपनी मां की बात माता के सामने उनके चरणों में रखते हैं तो उनकी मनोकामना पूरी होती है मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है पहाड़ों के ऊपर पत्थरों के बीच मे के बीच में एक पत्थर के ऊपर एक पत्थर रखा हुआ है अद्भुत नजारा है प्राकृतिक से सुशोभित यह मंदिर अपने आप में प्राचीन काल का अद्भुत मंदिर है माता के ऊपर पहाड़ों के बीच में पहाड़ों के नीचे कुछ गुफाएं भी प्राचीन काल से है भक्तों का यहां पर आना-जाना लगा रहता है भक्तों की पुकार मां पूरी करती है मानवाधिकार मीडिया से राजेंद्र कुमार पुरोहित जखोरा ललितपुर