अवैध शराब तस्कर के विरूद्ध लिधौरा पुलिस ने की कार्यवाही ।
अवैध शराब तस्कर के विरूद्ध लिधौरा पुलिस ने की कार्यवाही बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में अबैध तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 29/10/23 को जरिये मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि थाना लिधौरा अंतर्गत मांझ का मोहल्ला लिधौरा में हल्के उर्फ बृजगोपाल लोधी अवैध देशी शराब मैंच रहा है, मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखविर के बताये स्थान जो मांझ का मोहल्ला लिधौर पहुंचा तो एक व्यक्ति भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम हल्के उर्फ बुजगोपाल पिता हीरालाल लोधी उप्र 45 साल निवासी मांझ का मोहल्ला लिधौरा धाना लिधौण का होना बताया। आरोपी के कब्जे से सात प्लास्टिक के डिब्बों से कच्ची महुआ की अवैध शराब कुल मात्रा 105 लीटर कीमती 10500 रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 271/23 धारा 34(2) आवकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। आरोपी हल्के उर्फ बृजगोपाल के विरूद्ध पूर्व से भी तीन अबैध शराब बेचने से संबंधित प्रकरण दर्ज है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लिधौरा निरी0 अशोक पाटीदार, उनि0 रघुराज सिंह, प्र0आर0 280 राघवेन्द्र, प्रछआर0 206 मनीष, प्र0आर0 228 अनुराग, आर0 495 केके दांगी, आर0 622 अंकुल, आर0 725 सुनील, आर0चा0 389 बृजप्रताप, एनआरएस बलवान यादव का सराहनीय योगदान रहा। |