आंगनबाड़ी केंद्र तखा में पूरक आहार को लेकर हुआ कार्यक्रम, महिलाओ को किया गया जागरूक !टीकमगढ़ – महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज टीकमगढ़ जिले के आंगनबाड़ी केंद्र तखा में पोषण माह के प्रथम सप्ताह पर सुरक्षित एवम पर्याप्त पूरक आहार की थीम पर आधारित एक नाटकीय प्रस्तुति का आयोजन किया गया ! जिसमें महिला बाल विकास अधिकारी ऋतुजा चौहान ने आंगनबाड़ी केंद्र पर मौजूद गर्भवती और धात्री महिलाओं को समझाईश देते हुए कहा कि बच्चों को जन्म के 6 माह के बाद स्तनपान के साथ बच्चों को ऊपरी ठोस आहार भी जरूरी है, जिससे बच्चे का मानसिक और शारीरिक विकास होता है ! साथ ही महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से मिलने वाली शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई ! इस दौरान मोटे अन्न (श्री अन्न )तथा पूरक आहार पर केंद्रित नाटिका के माध्यम से धात्री व गर्भवती महिलाओं को समझाइश दी गई ! इस दौरान परियोजना अधिकारी श्वेता चतुर्वेदी, पर्यवेक्षक स्वपनिल जैन, आगनवाडी कार्यकर्ता, विनीता परमार, विनम्रिका सिंह, सुषमा द्विवेदी सहित स्थानीय महिलाए मौजूद रही !
Homeआंगनबाड़ी केंद्र तखा में पूरक आहार को लेकर हुआ कार्यक्रम,