*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*आगामी त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई, त्योहार शांति व भाइचारे से मनाने की अपील!*
बस्ती।पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाया जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र कप्तानगंज के परिसर में आगामी त्यौहार दुर्गापूजा और दशहरा पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन और पीस कमेटी की बैठक आयोजन किया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद एवं थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय व वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद ,उपनिरीक्षक जयशंकर पांडेय,उनि जावेद खान, उनि जितेन्द्र मिश्रा,उनि ओमप्रकाश पासवान, उनि रितेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी महराजगंज, ग्राम प्रधान, सभासद गण ,संभ्रांत नागरिकगण , डीजे मालिक, ग्राम प्रहरी ,थाना स्थानीय का समस्त पुलिस बल एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहेl उपस्थित लोगों से उक्त त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके संपन्न कराने तथा कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई । उपस्थित जनसमुदाय से त्यौहार अवसर पर उनके ग्रामसभा में किसी प्रकार की समस्या होने के विषय में पूछा गया तथा उसके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
साथ ही त्यौहार को मिल-जुलकर भाईचारा और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की करते हुए चेतावनी दिया गया की अगर किसी अराजक तत्व द्वारा त्यौहार में खलल डालने की कोशिश किया गया। तो सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा क्षेत्र में कहीं भी अराजको द्वारा अशांति पैदा करने की नियत समझ में आए तो तत्काल पुलिस को सूचना दें जिससे समय रहते सुलझा जा सके।
त्यौहार के दौरान लगातार पुलिस प्रशासन क्षेत्र का भ्रमण करे गा।