चातुर्मास स्थल तक संघ के विहार की सभी व्यवस्थाएं कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी संभालेगी
कुंडलपुर दमोह ।विद्या शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज का सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में लगभग तीन माह का प्रवास रहा ।इस बीच आचार्य पदारोहण अनुष्ठान कार्यक्रम संपन्न हुआ। सहस्त्रकूट जिनालय वेदी प्रतिष्ठा होकर प्रतिमा विराजमान हुई ।
पूज्य बड़े बाबा मंदिर का कलशारोहण, सहस्त्रकूट जिनालय का कलशारोहण , छहघरिया स्थित भगवान मुनिसुब्रतनाथ जिनालय वेदी प्रतिष्ठा प्रतिमा विराजमान एवं कलशारोहण होकर, पूज्य बड़े बाबा के चरण एवं श्रीधर केवली के चरण स्थापित हुए। आचार्य श्री समयसागर जी महाराज का 7 जुलाई 2024 को कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र से ससंघ मंगल विहार हुआ ।
आचार्य श्री संघ का रात्रि विश्राम मजगुंवा पतोल ग्राम में हुआ ।कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने गुरुदेव के विहार के साथ ही विहार की संपूर्ण व्यवस्थाएं संभाली और कमेटी पदाधिकारी सदस्यगण निरंतर विश्राम स्थल चयन से लेकर अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने में संलग्न हैं ।
चातुर्मास स्थल तक सभी व्यवस्थाएं कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी संभालेगी। 8 जुलाई को आचार्य संघ का हटा नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ ।
आहारचर्या, सामायिक के पश्चात विहार हुआ एवं कनकतला ग्राम में रात्रि विश्राम हुआ ।9 जुलाई को प्रातः मडियादो ग्राम में भव्य मंगल प्रवेश हुआ ।गाजे बाजे के साथ भव्य अगवानी की गई ।
आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन हुआ, शास्त्र अर्पण किए गए ।आचार्य श्री की पूजन हुई ।सभी साधुओं की आहारचर्या संपन्न हुई ।आचार्य भक्ति हुई एवं आचार्य संघ का रात्रि विश्राम मडियादो ग्राम में ही हुआ
10 जुलाई को प्रातः आचार्य श्री संघ का कलकुंआ ग्राम की ओर विहार होगा जहां आचार्य संघ की आहारचर्या संपन्न होगी।
Advertisement
चातुर्मास स्थल तक संघ के विहार की सभी व्यवस्थाएं कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी संभालेगी