आचार्य श्री समयसागर जी महाराज ससंघ नगदा पहुंचे11 जुलाई को रायचौर ग्राम में होगी आहारचर्या,किशनगढ़ में होगा भव्य मंगल प्रवेश

  • हटा, दमोह, पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
  • आचार्य श्री समयसागर जी महाराज ससंघ नगदा पहुंचे
  • 11 जुलाई को रायचौर ग्राम में होगी
  • संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज का आचार्य पदारोहण के पश्चात प्रथम वर्षायोग

चातुर्मास हेतु निरंतर विहार चल रहा है ।10 जुलाई को प्रातः मडियादो से विहार करते हुए आचार्य संघ कलकुंआ ग्राम पहुंचा ।जहां आचार्य संघ की अगवानी हुई ।

  • आचार्य श्री पूजन के पश्चात आचार्य संघ की आहारचर्या संपन्न हुई। सामायिक के पश्चात आचार्य श्री ससंघ विहार करते हुए नगदा ग्राम पहुंचे। जहां रात्रि विश्राम हुआ। 11 जुलाई को प्रातः नगदा से विहार कर आचार्य संघ रायचौर पहुंचेगा ।जहां पर आचार्य संघ की आहारचर्या संपन्न होगी।

सामायिक के पश्चात आचार्य संघ का विहार होगा । आचार्य संघ की किशनगढ़ में भव्य अगवानी होगी। रात्रि विश्राम किशनगढ़ में होगा ।कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी सदस्य गण निरंतर आचार्य संघ के विहार की सभी व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।

कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के इंजीनियर आरके जैन ,ललित सराफ ,यूसी जैन, संजय कुबेर राजेंद्र भेड़ा ,पुरुषोत्तम जैन आदि विहार में सहभागिता दर्ज कर रहे हैं।