आज का युवा राष्ट्रवाद की विचारधारा के साथ चल रहा है –राजेश राजभर— प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
25 फरवरी से 5 मार्च तक युवा चौपाल का होगा आयोजन
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रयागराज महानगर के द्वारा भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित पप्पू पांडे की अध्यक्षता में आगामी होने वाले कार्यक्रम युवा चौपाल को लेकर कार्यशाला एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज का युवा राष्ट्रवाद की विचारधारा से प्रेरित होकर राष्ट्रवाद की विचारधारा के साथ चल रहा है और विकसित भारत के निर्माण में अपने कर्तव्य को भी निभा रहा है
इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए रोहित पप्पू पांडे ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि दिनांक 25 फरवरी से 5 मार्च तक युवा मोर्चा के द्वारा सभी मंडलों में युवा चौपाल का आयोजन किया जाएगा और इस कार्यक्रम में युवाओं को जोड़ा जाएगा
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि युवा चौपाल का शुभारंभ 25 फरवरी दोपहर 12:00 बजे से खुल्दाबाद मंडल से किया जाएगा और प्रयागराज महानगर में 300 स्थानों पर चौपाल लगाकर मोदी सरकार ने जो छात्रों के हित में कदम उठाए हैं उन सभी योजनाओं को लेकर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा
*कार्यक्रम का संचालन शुभम पांडे बाला ने किया*
इस अवसर पर तन्मय उपाध्याय, विश्वजीत सिंह (शानू ),रतन मित्तल ,आदर्श सोनकर ,आकाश मिश्रा, आस्तिक शुक्ला, सतीश केसरवानी, महेंद्र यादव , आदि युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे