इस कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 10 ,11, के विद्यार्थियों द्द्वारा बड़ी ही धूमधाम के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन ड्रॉक्टर अमित गिरी जी, सेक्रेटरी डॉक्टर अनीता गिरी गोस्वामी जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपल रस्तोगी जी के द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस कार्यक्रम को सरस्वती वंदना के साथ आरंभ किया गया ।इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कक्षा 12 वी के छात्र और छात्राओं के लिए एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । जिसमें उन्होंने लोकगीत ,नृत्य नाटिका ,भाषण ,सोलो डांस ,का शानदार प्रस्तुतीकरण किया। इस कार्यक्रम के पश्चात कक्षा 12 वी से मिस्टर फेयरवेल प्रियांशु और मिस फेयरवेल शिखा चुने गए ।इसके पश्चात इन दोनों बच्चों ने अपने भाषण में बताया कि यहां आकर मुख्य रूप से हमने यह जाना कि शिक्षा का क्या महत्व है, हमें यहां आकर पता चला कि शिक्षा एक इन्वेस्टमेंट है, जिसका फायदा हमें जीवन के अंतिम समय तक मिलता है । यहां के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना अतुलनीय योगदान हमारे जीवन को संवारने में दिया है। यह विचित्र सी विडंबना है कि, जिस दिन हम इस स्कूल में प्रवेश लेकर पढ़ने आए थे, उस दिन भी हमारी आंखों में आंसू थे, और स्कूल के आखिरी दिन में भी हमारी आंखों में आंसू है। स्कूल में दिए गए ज्ञान की कीर्ति हम संपूर्ण विश्व में फैलाएंगे।और अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपल रस्तोगी जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि आज यहां कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी करके जो छात्र छात्राएं अपने जीवन के अगले पड़ाव में कदम रखने जा रहे हैं, मैं उनसे आशा करता हूं कि वह भविष्य में अपने स्कूल ,परिवार एवं देश का नाम रोशन करेंगे ।
इस कार्यक्रम का संचालन स्कूल की सीनियर विंग्स के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रबंधन का विशेष योगदान रहा ।और इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।