रेणुकूट(सोनभद्र)। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में गुरूवार को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तदुपरान्त वरिष्ठ शिक्षक केशभान राय ने उप- प्रधानाचार्य का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में जहां छात्र -छात्राओं ने संगीत शिक्षिका ज्योति मिश्रा द्वारा संगीतबद्ध खूबसूरत गीत हिन्दी हमारी जान है प्रस्तुत किया वहीं शिक्षिका डॉ स्मिता सिंह व बिन्दु द्वारा निर्देशित हिन्दी नाटक गुरू की महिमा की प्रस्तुति बेहद शानदार रही। छात्राओं ने शिक्षिका पुष्पिता पाठक के निर्देशन में बेहद मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कक्षा 10वीं की छात्रा दिव्यांशी चौबे व कक्षा 11वीं की छात्रा मीनू ने भी अपने विचार रखे। श्री पाटिल ने अपने उद्बोधन में सभी को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इसकी उपयोगिता, इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही आधुनिक जीवन में हिन्दी की आवश्यकता एवं राष्ट्र व समाज के निर्माण में उसकी भूमिका के विषय में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विवेक कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।तत्पश्चात् राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुए इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक डॉ अरविन्द कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।