85+ आयु एवं कम से कम 40% दिव्यांगता वाले मतदाता कर सकेंगे घर से मतदान
जमशेदपुर (झारखंड)। चुनाव आयोग ने 85 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं तथा कम से कम 40% दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए इस बार घर से मतदान की सुविधा प्रदान की है। उक्त के आलोक में 09-जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बी0एल0ओ0 द्वारा होम वोटिंग के लिए AVSC (85+आयु वाले) एवं AVPD( कम से कम 40% दिव्यांगता वाले) मतदाताओं से संबंधित प्रतिवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 03.05.2024 निर्धारित है ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 85+ आयु एवं कम से कम 40% दिव्यांगता वाले मतदाताओं को होम वोटिंग कराने के लिए आवश्यक तैयारियां की गई हैं। उक्त कैटेगरी के मतदाताओं से अपील है कि 3 मई तक अपना आवेदन जमा करें और घर से मतदान करें । एक-एक वोट कीमती है, सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।