आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 24 नवंबर से, सभी पंचायतों में शिविर लगाकर आमजनों को कल्याणकारी योजनाओं से किया जाएगा आच्छादित

“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन 24 नवंबर से, सभी पंचायतों में शिविर लगाकर आमजनों को कल्याणकारी योजनाओं से किया जाएगा आच्छादित

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक, कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के दिए निर्देश

पंचायत स्तरीय शिविरों से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूर व दुर्गम क्षेत्रों में निवासरत लोगों तक पहुंचाने का होगा प्रयास… जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त

Advertisement

जमशेदपुर (झारखंड)। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में ‘आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्देश दिया गया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार 24 नवम्बर से 26 दिसम्बर तक पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया योजनाबद्ध तरीके से किया जाए।

ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तरीय शिविर को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करायें जिससे अधिकाधिक संख्या में लोग पंचायत स्तरीय शिविरों में पहुंचे। साथ ही यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्राप्त सभी आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि आगामी 24 नवंबर से 26 दिसबंर तक ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूर व दुर्गम क्षेत्रों में निवासरत लोगों तक पहुंचाने का प्रयास होगा।

इस योजना के तहत जिले के हर एक पंचायत में शिविर लगाया जाएगा। जितने भी आवेदन ग्रामीणों द्वारा दिए जाएंगे उनका समयबद्ध निष्पादन का निर्देश सभी विभागीय पदाधिकारी को दिया गया है। दूरस्थ पंचायत स्तरीय शिविरों में जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थिति रहेंगे।

शिविर में निम्नांकित गतिविधियों का सम्पादन किया जाएगा

  1. राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जाएगी।
  2. अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति, आय, जन्म-मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
  3. राजस्व से जुड़े मामले जैसे म्यूटेशन, मापी लगान रसीद तथा ऑनलाइन रिकॉर्ड में त्रुटियों को दूर करने, सामुदायिक और व्यक्तिगत वन पट्टा के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे।
  4. सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सीएम पशुधन योजना के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे।
  5. श्रम विभाग के श्रमाधान पोर्टल पर प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण किया जाएगा।
  6. राशन कार्ड में संशोधन और बिजली बिल से संबंधित शिकायतों को भी दूर किया जाएगा।
  7. आम जनों से सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन लिए जाएँगे (15वें FC, जनजातीय कल्याण और मनरेगा हेतु)
  8. ऑन द स्पॉट परिसम्पतियों / सरकारी लाभों का वितरण
  9. पूर्व में स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु एक अभियान चलाया गया था। इस अभियान में निर्मित परन्तु अवितरित जाति प्रमाण पत्रों को इन शिविरों में बाँटा जा जायेगा।
  10. प्रत्येक शिविर में छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल क्रय हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया जायेगा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि सभी लाभार्थियों को उसी दिन साईकिल क्रय हेतु डी०बी०टी० के माध्यम से राशि प्राप्त हो जाय ।
  11. SHG / क्लस्टर सदस्यों के बीच ID कार्ड का वितरण।
  12. धोती, साड़ी, लुंगी व कंबल का वितरण।
  13. पशुधन योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, अबुआ आवास योजना तथा अन्य योजनाएं हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि योजना को सैचुरेशन मोड में ले जाना है और शत प्रतिशत लाभूकों को इस योजना से जोड़ना है।

बैठक में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिया कि योजनाओं को सेचुरेशन मोड में क्रियान्वित करना है। पंचायत स्तरीय शिविरों में 12वीं के विद्यार्थियों को मोबिलाइज करते हुए गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन लिए जाने का निर्देश दिया गया ।

उन्होने निर्देशित किया कि शिविर में लगाए गए स्टॉल में कंप्यूटर, प्रिंटर व इंटरनेट सेवा संबंधित सभी तैयारी ससमय पूर्ण कर ली जाए। साथ ही जिले में आयोजित होने वाले सभी कैंपों में ग्रामीणों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, साफ सफाई, मूलभूत सुविधाएं, माइकिंग सिस्टम आदि दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।

बैठक में एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, अपर उपायुक्त श्री जयदीप तिग्गा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री राजीव रंजन, एसओआर श्री दीपू कुमार, डीसीएलआर श्री रविन्द्र गागराई, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement