‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’
11 प्रखंडों के 18 पंचायत, 4 नगर निकाय में आयोजित हुआ शिविर
माननीय विधायक जुगसलाई, पोटका एवं बहरागोड़ा ने पंचायत स्तरीय शिविर में शामिल होकर परिसंपत्तियों का किया वितरण
पंचायतों में पहुंचकर आमजनों को दिया जा रहा योजनाओं का लाभ… जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त
जमशेदपुर (झारखंड)। 30 अगस्त से 24 सितंबर तक जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में तिथिवार आयोजित किए जा रहे ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज 11 प्रखंडों के 18 पंचायतवासियों तथा 04 नगर निकायों में सुयोग्य लाभुकों को शिविर लगाकर सरकारी की योजनाओं से जोड़ा गया । शिविरों से अबतक 85850 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें 31232 का निष्पादन किया गया है।
माननीय विधायक जुगसलाई श्री मंगल कालिंदी, माननीय विधायक बहरागोड़ा श्री समीर मोहंती एवं माननीय विधायक पोटका श्री संजीव सरदार पोटका अपने वि.स. क्षेत्र अंतर्गत आयोजित शिविर में शामिल हुए । इस दौरान माननीय विधायकगण ने कल्याण मंच से विभिन्न योजनाओं को लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।
माननीय विधायकगण ने कहा कि राज्य सरकार बुजुर्ग, युवा, महिला, अल्पसंख्यक, किसान, मजदूर आदि सभी के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देना है ।
इसी सोच के साथ माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार काम कर रही है । पंचायतों के शिविर में जिला स्तरीय तथा प्रखंड के भी पदाधिकारी आमजनों को योजनाओं का लाभ देने