‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’
जमशेदपुर (झारखंड)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीणों को उनके पंचायत स्तरीय शिविर एवं वैसे लाभुक जो शिविर में आने में सक्षम नहीं है उनके घर पहुंचकर सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा।
अंचल अधिकारी एवम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुसाबनी ने मुर्गाघुट्टू पंचायत में आयोजित शिविर में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग उर्मिला देवी जी के पेंशन से वंचित रहने की जानकारी मिलने पर उनके घर जाकर पेंशन की स्वीकृति दी। जिला प्रशासन सभी सुयोग्य को सरकार की जन हितकारी योजनाओं से आच्छादित करने हेतु प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’, अंचल अधिकारी एवम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बुजुर्ग महिला को घर जाकर पेंशन की स्वीकृति दी
