*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*“आपरेशन दृष्टि/ त्रिनेत्र अभियान घर-घर कैमरा” के तहत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत में आमजन के सहयोग से 04 सीसीटीवी कैमरे को लगवाया गया तथा उनको इस कार्य हेतु चौकी इंचार्ज मड़वा नगर थाना कोतवाली बस्ती द्वारा फूलमाला से सम्मानित किया गया!*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती *श्री गोपाल कृष्ण चौधरी* के आदेश के क्रम में श्रीमान अपरपुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती *श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी* के पर्यवेक्षण में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सदर *श्री आलोक प्रसाद* के कुशल मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष महोदय कोतवाली *श्री विनय कुमार पाठक* के नेतृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्र के चौकी मड़वा नगर क्षेत्र में चौकी प्रभारी मड़वा नगर द्वारा प्रोत्साहित कर चौकी मड़वा नगर में ऑपरेशन दृष्टि के तहत मड़वा नगर चौराहे पर श्री महालक्ष्मी ज्वैलर्स के मालिक *श्रवण कुमार सोनी मड़वा नगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती* द्वारा 04 कैमरा लगवाया गया । इस उत्कृष्ट कार्य हेतु *चौकी प्रभारी मड़वा नगर उ0नि0 जयविंद कुमार* द्वारा मनोबल बढ़ाने हेतु पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया । इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सराहना किया गया तथा आसपास के लोगों से अपने घर व दुकानों पर कैमरा लगवाने की अपील की गई।
(जयविंद कुमार )
चौकी प्रभारी मड़वा नगर
थाना कोतवाली बस्ती