आपसी सहयोग और सद्भावना का त्यौहार है होली- सपना सरावगी

झाँसी -संघर्ष महिला संगठन जो कि महिलाओं का सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठन है। होली के पावन अवसर पर संगठन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन स्प्लैश वैली में किया गया जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य महिलाएं उपस्थित रहीं। समारोह में मुख्य आकर्षण के रूप में बॉलीवुड कलाकार गौरव प्रतीक उपस्थित रहे। सभी महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों की होली खेली साथ ही शुभकामनाएं भी प्रेषित की। कार्यक्रम में संगठन में कार्य करने वाली उत्कृष्ट सदस्यों को सम्मानित भी किया गया साथ ही कलाकारों द्वारा बुंदेली कला पर आधारित नृत्य और गानों की शानदार प्रस्तुति की गई जिसे सभी के द्वारा सराहा गया। संगठन की अध्यक्ष सपना सरावगी ने कहा होली परस्पर सहयोग और सद्भावना का त्यौहार है। आजकल के आपाधापी भरे युग में एक दूसरे के लिए समय निकालना आसान नहीं होता लेकिन त्यौहारों पर हम सभी एकत्रित होकर आपस में खुशियां बांट सकते हैं। हम सभी ने आज कार्यक्रम का आनंद लिया और आगे भी हम ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनिया सिंह, उपाध्यक्ष रचना कुदरया, वरिष्ठ सचिव शैफाली अग्रवाल, सचिव सिमरित जिज्ञासी, प्रेरणा साहवानी, कनन साहवानी, रक्षा शर्मा, कल्पना पटेरिया, ट्विंकल बंसल, तमन्ना राय, सिल्की अग्रवाल, छवि तिवारी, सीमा वर्मा, अंकिता अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, ओमनी राय, अंजलि अग्रवाल, नंदिनी अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, राधा अग्रवाल, हिना कारनानी, भावना सोनी, नम्रता गुप्ता, जया पामनानी, पूजा खुराना, प्राची गुप्ता, संचिता अग्रवाल, शैलजा, सिविन गोयल, कल्पना नागवानी, ज्योत्स्ना, शैफाली सलूजा, प्रीति बाजपेई, मनीषा अग्रवाल, रूपाली गर्ग, पूजा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, श्वेता जैन, ममता अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

आपसी सहयोग और सद्भावना का त्यौहार है होली- सपना सरावगी

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement