आम आदमी पार्टी ने किया गारंटी कार्ड का विमोचन,प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी जानकारी
-शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजल, रोजगार और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश पर किया फोकस
टीकमगढ़। शहर के रेस्ट हाउस में आम आदमी पार्टी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान टीकमगढ़ लोकसभा प्रभारी दिलीप शर्मा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ आमआदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र की गारंटी के बारे में अवगत कराया गया।
आप के लोकसभा प्रभारी दिलीप शर्मा ने बताया कि केजरीवाल की जो गारंटियां है उनमें दिल्ली और पंजाब की तरह एमपी में भी हर महीने हर घर को 3 सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। प्रदेश के सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी। वहीं मप्र.में सरकार बनने पर सभी पुराने बकाया घरेलु बिल माफ किए जाएंगे। इसके साथ ही शिक्षा की गारंटी के बारे में बताते हुए श्री शर्मा ने कहा कि मप्र.के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी। दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा। सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा। शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे। शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई अन्य कार्य नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य की गारंटी के बारे में बताया कि दिल्ली की तर्ज पर ही मप्र.के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम किया जाएगा। सभी दवाएं और टेस्ट व ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे। हर वार्ड और गांव में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा। सडक़ दुर्घटना में घायल मरीजों को मुफ्त में इलाज दिया जाएगा। वहीं दिल्ली की तरह मप्र.में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। किसी भी सरकारी दफ्तर में काम करवाने के लिए आपको वहां जाना नहीं पेडग़ा। दिल्ली की तरह ही एक फोन नंबर जारी किया जाएगा। उस पर फोन करते ही सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर काम करके जाएगा। आपको किसी को रिश्वत देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को 3 हजार महीना भत्ता दिया जाएगा। 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। तीर्थ यात्रा की गारंटी के साथ साथ शहीद सम्मान राशि की गारंटी और कर्मचारी वर्ग के लिए गारंटी दी गई है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव हामिद चौधरी, प्रदेश सचिव मेजर राजेंद्र रजक, लोक सभा सचिव डॉ.वीरेंद्र कुमार बडगैयां, वसीम खान,जिला उपाध्यक्ष चतुर्भुज कुशवाहा पलेरा,पूर्व मीडिया प्रभारी रत्नेश पांडेय हामीद खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
फोटो