लालगंज (रायबरेली)। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के भंडार विभाग में सभी उच्च अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता ही सेवा के आधार पर संपूर्ण कारखाना में साफ सफाई करके स्वच्छता पर विशेष बल दिया।
स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल के उपलक्ष्य में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा 2023 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वच्छता भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ ही सेवा पखवाड़ा अभियान बनाने को लेकर 1 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए सभी कर्मचारियों ने श्रमदान किया।
रेल डिब्बा कारखाना में सभी जगह पर महाप्रबंधक प्रशांत मिश्रा के निर्देश पर सभी रेलकर्मियों ने सफाई अभियान को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया है पीसीमएम खंडेलवाल ने कहा की साफ सफाई रखकर आप एक आदर्श कर्मचारी बन सकते है और हर तरह की बीमारियों से भी बच सकते है।
डिपो प्रबंधक संजय निगम ने अभियान का कुशल नेतृत्व किया और कहाँ इस मौके पर सभी को भाग लेना चाहिए इस पर रेल विभाग के पीसीएमएम राजीव खंडेलवाल सीएमएम संदीप शुक्ला, आर के सिंह डिप्टी सी एमएम संजय निगम, रविंद्र मीणा विवेक वर्मा, मनोज कुमार सिंह, रंजीत यादव, अरविंद कुमार ,जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार ,विकाश ,अविनाश मिश्र, राम शंकर तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।