आरोही ने जीता यूपी शतरंज, राष्ट्रीय गेम्स में दिखाएंगी दम
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश चेस एसोसिएशन की ओर से हापुड़ में आयोजित हुई उप्र स्टेटअंडर 15 चेस 2023-24 प्रतियोगिता में प्रयागराज की आरोही यादव ने स्वर्ण पदक जीता है और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने कानपुर की रिद्धिमा शुक्ला को हराकर यह सफलता अर्जित की है। वहीं, तीसरे स्थान पर प्रयागराज की अर्चिता अग्रवाल ने कब्जा जमाया है। बालक वर्ग में प्रयागराज के अर्णव अग्रवाल ने दूसरा, प्रबल पांडेय ने छठा और मो. हसनैन सिद्दीकी ने सातवां स्थान हासिल किया है। इन सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ मेडल भी प्राप्त हुए हैं। आरोही के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने की सूचना प्रयागराज पहुंची तो एसोसिएशन के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है। एसोसिएशन के सचिव एनडी सिंह और सह सचिव गौरव गर्ग ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों की प्रशंसा की है और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रयागराज की भागेदारी बढ़ाने की बात कही है। आरोही यादव ट्रांसपोर्टनगर की रहने वाली हैं और केंद्रीय विद्यालय बमरौली में कक्षा नौंवी की छात्रा हैं। वर्तमान में वह स्कूल गेम्स फेडरेशन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं जोकि तमिलनाडु में खेली जा रही है। उनके पिता शैलेश यादव और मां सुषमा कुमारी ने भी बेटी को जीत की शुभकामनाएं दी हैं।